________________
लेश्या-कोश
लेश्या शाश्वत भाव है, (देखो विविध ) |
आर्त और रौद्रध्यान को त्यागकर जो धर्म और शुक्ल ध्यान का चिन्तन करता है, जिसका चित्तशान्त है, जिसने आत्मा ( मन तथा इन्द्रिय ) को वश कर रखा है तथा जो समिति तथा गुप्तिवन्त है ; जो सराग अथवा वीतराग है, उपशान्त और जितेन्द्रिय है— उसमें शुक्ललेश्या के परिणाम होते हैं ।
१२८
४८ भावलेश्या के भेद
४८१ लेश्या परिणाम के भेद
लेस्सापरिणामे णं भंते! कइ विहे पन्नत्ते ? गोयमा ! छव्विहे पन्नत्ते, तं जहा - कण्हलेस्सापरिणामे, नीललेस्सापरिणामे, काऊलेस्सापरिणामे, तेऊलेस्सापरिणामे, पम्हलेस्सापरिणामे, सुक्कलेस्सापरिणामे !
- पण ० प १३ । सू २ । पृ० ४०६
लेश्या के छ: भेद हैं, यथा
१ - कृष्णलेश्या परिणाम, २- नीललेश्या परिणाम, ३ - कापोतलेश्या परिणाम, ४ – तेजोलेश्या परिणाम, ५ - पद्मलेश्या परिणाम तथा ६ – शुक्ललेश्या परिणाम |
- ४९ विभिन्न जीवों में लेश्या परिणाम
( नेरइया ) लेस्सापरिणामेणं कण्हलेस्सा वि, नीललेस्सा वि काऊलेस्सावि |
( असुरकुमारा ) कण्हलेस्सा वि जाव तेऊलेस्सा वि । x x x एवं जाव थणियकुमारा ।
( पुढविकाइया) जहा नेरइयाणं, नवरं तेऊलेस्सा वि एवं आउवसइकाइया वि ।
तेउवा एवं चेव; नवरं लेस्सापरिणामेणं जहा नेरइया |
as' दिया जहा नेरइया ।
एवं जाव चउरिंदिया |
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org