________________
1
भगवान महावीर प्याऊ :
जसोल ग्राम में स्थित उद्योग बस्ती में भगवान महावीर प्याऊ का निर्माण करवाने क निश्चय किया गया है । इस निर्माण कार्य पर भी करीबन 10 हजार रुपये व्यय किये जावेगे यह निर्णय उद्योगपतियों द्वारा लिया गया है ।
मिडिल स्कूल निर्माण :
जसोल ग्राम में श्री सिरेमल जी नैनमल जो बोहरा की ओर से निर्वाण महोत्सव वर्ष में मिडिल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है। इस निर्माण कार्य पर करीबन एक लाख रुपये व्यय किये जावेंगे । इसका कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जा रहा है ।
भगवान महावीर चौक का निर्मारण :
जसोल ग्राम में निर्वाण महोत्सव वर्ष में भगवान महावीर चौक की स्थापना करने का निश्चय कर लिया गया है। इस चौक में विशाल चबुतरे का निर्मारण किये जाने का निश्चय किया गया है और उस पर भगवान महावीर के उपदेश एवं जैन प्रतीक स्थापित करने का निश्णय किया गया है ।
प्राथमिक पाठशाला का निर्माण :
श्री जीतमल गिरधरलाल मूंसाली द्वारा असाड़ा शाला का निर्माण कार्य निरण महोत्सव वर्ष में करने का करीबन 40 हजार रुपये व्यय करने की दानदाता की स्वीकृति मिल गई है । अस्पताल के जनसहयोग कार्य --- पचपदरा :
毚
पचपदरा राजकीय चिकित्सालय के चारों तरफ श्री सोहनलाल सालेचा की घोर से 11000 रुपये व्यय करके महावीर बाउन्ड्री बाल बनाई गई हैं। श्री चन्दनमल लुकड की तरफ से निर्वाण वर्ष में अस्पताल को तीन हजार रुपये के लेबेरेट्रो का सामान भेंट किया गया है ।
भगवान महावीर पुस्तकें भेंट
ग्राम में एक नवीन प्राथमिक कन्या पाठनिश्चय किया है । इस निर्माण कार्य पर
भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव समिति जोधपुर की ओर से बाडमेर जिले की समस्त शिक्षण संस्थाओं को एक हजार महावीर चित्र पुस्तकें निःशुल्क भेंट की गई ।
उदयपुर
Jain Education International
1- भगवान महावीर अध्ययन केन्द्र
अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज ने उपरोक्त केन्द्र की परियोजना ढ़ाई लाख रुपये की तैयार की । इस केन्द्र का उद्घाटन पद्म विभूषण डा० दोलनसिंह जी कोठारी के कर कमलों से दिनांक 20 नवम्बर 74 को हुआ। श्री अग्रवाल समाज ने प्राहा भी प्रकाशित किया । इस केन्द्र में मुख्य प्रवृतियां - दैनिक शास्त्र सभा, पुस्तकाला एवं वाचनालय, बाल मन्दिर, जैन शिक्षण केन्द्र व संगीत केन्द्र आदि का प्रावधान रखा गया है। इस केन्द्र का मासिक व्यय पन्द्रह सौ रुपये मासिक रखा गय
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org