________________
तीन सत्य
सुशीला कुमारी और एम. ए. धर्मालंकार
ज्ञानी वह कहलाता है जो।
सगुण तीन ये रखता है। त्याग, चरित्र, कार्य तत्परता।
जीवन में अपनाता है।
स्व-आत्मा में रत रहकर जो।
परपीड़ा को हरता है। अथक परिश्रम करते रहकर ।।
___ जीवन अर्पित करता है ।
वीर वही कहलाता है जो।
- नहीं किसी से डरता है। भेद-भाव मन में नहीं रखता।
समदृष्टि से रहता है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org