________________
वर्धमान जीवन कोष
भगवान महावीर की जीवनी के समस्त पहलुओं के अवतरणों का संग्रह करने में विद्वान सम्पादकों ने बड़े ही धैर्यपूर्वक श्रुतसमुद्र का अवगाहन कर बहुत ही महत्वपूर्ण भागीरथ प्रयत्न किया है।
-भंवर लाल नाहटा, कलकता
यह ग्रन्थ जैन आगम और आगमेतर साहित्य पर शोध कर रहे छात्रों के लिए विशेष उपयोगी सिद्ध होगा।
- मंगल प्रकाश मेहता, वाराणसी
वर्धमान महावीर के जीवन की आधारभूत सामग्री का यह प्रामाणिक सन्दर्भ ग्रंथ शोधार्थियों के लिये अत्यन्त ही उपयोगी और पथ-प्रदर्शक है।
- डा. नरेन्द्र भाणावत, जयपुर
वर्धमान जीवन कोश प्रथम भाग में मनीषी लेखक ने च्यवन से परिनिर्वाण तक सामग्री को सजाया है। बड़ी सजगता से विषय का प्रतिपादन हुआ है।
- कस्तूरचन्द ललवानी
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org