________________
स्व: मोहनलाल बांठिया स्मृति ग्रन्थ
जैन दर्शन समिति १६ सी डोवर लेन, कलकता २६ द्वारा श्री श्रीचन्द चोरड़िया के सम्पादन में " वर्धमान जीवन कोश" कृति का प्रकाशन हुआ है । प्रारम्भ में स्वनामधन्य आदरणीय जैन रत्न श्री मोहन लालजी बांठिया इस योजना के प्रवर्तक थे। श्री चोरड़ियाजी के सहयोग से ग्रन्थ तैयार हुआ था । भगवान महावीर की जीवनी से सम्बन्धित सामग्री को प्रस्तुत करने वाला वह ग्रन्थ रत्न अत्यन्त उपयोगी एवं संग्रहणीय है ।
- अखिल भारतीय प्राच्य विद्या सम्मेलन, ३१ वें अधिवेशन में प्राकृत एवं जैन विद्या विभाग - अध्यक्षीय भाषण
प्रस्तुत समीक्ष्य ग्रन्थ " वर्धमान जीवन कोश" का प्रकाशन जैन विषय कोष योजना के अन्तर्गत हुआ । सम्पादक द्वय ने इस ग्रन्थ की सामग्री साम्प्रदायिक दायरे से हटकर उपलब्ध समस्त वांग्मय से एकत्रित की है। प्रस्तुत प्रकाशित प्रथम खण्ड में तीर्थकर महावीर के जीवन विषयक, च्यवन से परिनिर्वाण तक का विषय संयोजित हुआ है । सामग्री की प्रस्तुति में सम्पादन कला का निर्दोष उपयोग हुआ है।
- डा. भागचन्द जैन, नागपुर
सर्वागीण रूप से “वर्धमान जीवन कोश" में भगवान महावीर के जीवन वृत का प्रतिपादन हुआ है ।
बच्छराज संचेती
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org