________________
वर्धमान जीवन कोष
यह ग्रन्थ भगवान महावीर के जीवन-सम्वन्धी संदों का विस्तृत विश्वकोश है। लेश्या कोश तथा क्रिया कोश की भांति इसका निर्माण भी अर्न्तराष्ट्रीय दशमलव वर्गीकरण पद्धति से किया गया है। इसमें सन्देह नहीं है कि शोधार्थियों के लिए यह ग्रन्थ अतीव उपयोगी होगा।
- डा. ज्योतिप्रसाद जैन, लखनऊ
“वर्धमान जीवन कोश" जैन विद्या के क्षेत्र का एक अपरिहार्य, अपूर्व बहुमूल्य संदर्भ ग्रन्थ है। पूर्व प्रकाशित लेश्या कोश व क्रियाकोश का स्वागत देश-विदेश में हुआ है वह उजागर है। इसी तरह का मूल्यवान संदर्भ ग्रन्थ यह भी है। अस्तु कोश उपयोगी है और भगवान महावीर के जीवन के सम्बन्ध में बहुविद जानकारी दे रहा है।
- डा. नेमीचन्द जैन, इन्दौर
" श्री वर्धमान जीवन कोश" प्रथम खण्ड देखने को मिला। यह पुस्तक सर्वप्रथम पुस्तक है जिसमें भगवान महावीर की जीवनी यथार्थ रूप में लिखने में आई है।
- मुनिश्री लालचन्द (श्रमण संघीय), कलकत्ता
सम्पादक द्वय का गहन अध्ययन और अथक श्रम इस ग्रन्थ में प्रतिबिंबित हुआ है। शोधार्थियों के लिये यह ग्रन्थ अत्यन्त उपयोगी है।
- कन्हैयालाल सेठिया, कलकता
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org