________________
335255280
स्व: मोहनलाल बाठिया स्मृति ग्रन्थ
3828890
समर्पित साधक
श्री मोहनलालजी बांठिया से मेरा काफी संपर्क रहा। वे एक समर्पित कार्यकर्ता थे। जैन संस्कृति और जैन आगमों के शोध में उनकी बहुत रुचि थी। वे संघ के प्रति पूर्ण समर्पित थे। कार्य में उनकी रुचि औरों के लिए प्रेरणादायी रही। समाज से उनका संपर्क भी अच्छा रहा। समाज और साहित्य को उनका अवदान सदैव याद रहेगा।
- राणमलजी जीरावाला भूतपूर्वमंत्री, पारमार्थिक शिक्षण संस्था, लॉडनू
गहनचिन्तक
श्री मोहनलालजी बांठिया के तत्व ज्ञान के बारे में मैंने काफी सुन रखा था एवं उनकी लेश्या कोष पुस्तक भी मेरे णस है। वे एक साहित्यिक एवं गहनचिन्तक थे। जैन तत्व की जानकारी उन्होंने सूत्रों के अनुसन्धान से प्राप्त की एवं तत्वज्ञान से श्रावकों में अद्वितीय श्रेणी में पहुंच गए एवं पुस्तको के माध्यम से अपना परिचय प्रस्तुत किया। ऐसे श्रावकों की स्मृति को ताजा रखने के लिए आपका उपक्रम प्रशंसनीय है।
- मानसिंह बैद
मुम्बई
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org