________________
रिखबदास भंसाली पूर्व अध्यक्ष, श्री श्वे० सभा जैन सभा
सभा ८० वर्ष की शुभयात्रा परिपूर्ण कर रही है इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन एवं स्मारिका का प्रकाशन होने जा रहा है। चूंकि इस संस्था से विगत् ५ दशक से जुड़ा होने के कारण भावनात्मक रूप से अपने उद्गार व्यक्त करना अपना कर्तव्य समझता हूँ।
सर्व प्रथम श्री श्वे० स्था० जैन सभा के उन सम्मानीय सदस्यों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ एवं उनकी निष्ठा, श्रद्धा एवं समर्पण के बल पर जो भी उनके कर कमलों द्वारा बीजारोपण किया गया था आज वह एक वृक्ष का रूप ले चुका है। इसकी शाखायें कोलकाता में ही नहीं वरन् सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी अपनी सुवास फैला चुकी है। साधना, शिक्षा और सेवा का यह संकल्प साकार रूप में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय समर्पित है।
संस्था के सम्मानीय सदस्यगण सदैव गतिशील हैं एवं विकास के सहभागी है। इसी के परिणाम स्वरूप किसी भी योजना को कार्यान्वित करने में किसी प्रकार की अड़चन नहीं
आती। संस्था के प्रति जैन समाज का ही नहीं वरन् जैनेतर समाज की भी अटूट श्रद्धा, विश्वास है अत: निरन्तर तन, मन और धन से सहयोग प्राप्त होता रहता है।
एक पीढ़ी का स्वर्णिम अवसर आंखों के सामने ओझल हो गया एवं दूसरी पीढ़ी भी उस राह की ओर अग्रसर है। किन्तु संस्था ने कभी भी निराशा महसूस नहीं की। आशावान बनकर गतिशील रही एवं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। चरैवेति चरैवेति के सिद्धांत का अनुसरण किया। यही शुभ लक्षण है कि आज की युवा पीढ़ी इस संस्था की बागडोर संभालने में सक्षम हैं जिनमें जोश के साथ होश भी है। उनमें भी बड़ों का सम्मान, अपने सहयोगियों के साथ सद्व्यवहार और सचेत अवस्था में कार्य करने की क्षमता है अत: ऐसे वातावरण में कही भी निराशा नहीं झलकती है वरन् स्वर्णिम भविष्य दृष्टिगोचर होता है।
मैं संस्था का ऋणी हूँ क्योंकि मैंने और मेरे परिवार ने प्राथमिक शिक्षा इसी संस्था द्वारा संचालित विद्यालय में प्राप्त की। समाज के कर्णधारों ने समाज में कार्य करने का जो सुअवसर प्रदान किया मैं उन्हें नमन करता हूँ,वंदना करता हूं उनका स्नेह, आशीर्वाद मार्गदर्शन प्रत्यक्ष या परोक्ष में निरंतर मुझे प्राप्त होता रहे इन्हीं मंगल भावनाओं के साथ संस्था के प्रति मेरी भावांजलि।
Vinod Minni
enthusiasm of donors another mile stone achievement Secretary, Shree S.S. Jain Sabha
on the occasion of Abhinandan of Shri Sardarmalji Kankaria at GD. Birla Sabhagar Shri Harkhachandji Kankaria assured of donation of fifty one lacs if Sabha
took a challange to build a Hospital. Shri R. D. GLORIOUS EIGHT DECADES
Bhansali, Shri R. K. Bothra, Shri B. L. Karnawat again
took the pledge to build a general hospital under Shri A MEMORABLE JOURNEY
S. M. Kankariaji & donors responded positively It is a matter of great pride & happiness as our
inspiring to make it the best hospital in Howrah. The Sabha celeberates eight glorious decades. A small
journey continues and in the year 2003 a land deal of group of persons (our founders) took a challenge to
500 kathas is finalised at Cossipore to make an get a place for the community in the City of Kolkata,
education hub with keeping higher studies in mind a
College started at Cossipore i.e. Taradevi Harkhchand after a long struggle they managed to get the piece of land at 18D, Phusraj Bachhawat Path (Sukeas Lane)
Kankaria Jain College in the year 2006, three more & developed it as one of the reputed educational
colleges are waiting clearances. institution along with a community hall. Dedicated 1. Kusum Devi Sundarlal Dugar Jain Dental Medical team work & good effort by teachers made Shree Jain College. Vidyalaya one of best educational institutions of
2. Kamla Devi Sohanraj Singhvi Jain B. Ed. College Kolkata. A challege was taken up in 1990 & the generosity shown by Shri Sunderlalji Duggar by
3. Laxmi Devi Peerchand Kochar Jain College surrendering his land deal in favour of Sabha & our
Nursing. captain Sardarmalji took a dynamic decision & in 1992
An ambitious future plan all under one roof in full Shree Jain Vidayala Howrah was born & looking at the __unanimity. The journey continues.
० अष्टदशी / 590
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.