________________
सहसंयोजक
सहसंयोजक
मंत्री
सहमंत्री
प्रधानाध्यापक
श्री महिला उत्थान एवं विकास समिति श्रीमती लीलादेवी बोधरा श्रीमती प्रभादेवी भंसाली श्रीमती किरण हीरावत
संयोजिका
सहसंयोजिका
सहसंयोजिका
संयोजक
सहसंयोजक
श्री केवलचंदजी पटवा
श्री केवलचंदजी कांकरिया श्री लीगल कमेटी
श्री अशोककुमारजी मिन्नी श्री ललितकुमारजी कांकरिया श्री जैन विद्यालय कॉलेज न्यू प्रोजेक्ट कमेटी श्री सरदारमलजी कांकरिया
श्री सुरेन्द्रकुमारजी बाँठिया
संयोजक
सहसंयोजक
श्री अजयकुमारजी बोधरा
श्री सुशीलकुमारजी गेलड़ा श्री जैन शिल्प शिक्षा केन्द्र
श्री ललितकुमारजी कांकरिया श्रीमती गीतिका बोथरा
श्री अरुणकुमारजी तिवारी
संयोजक
सहसंयोजक
श्री जैन धर्म सभा समिति
आगामी कार्यकाल के लिए लेखा परीक्षा हेतु के. एस. बोथरा एण्ड कं. का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया। अन्त में अध्यक्ष महोदय के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के बाद जयनाद के साथ बैठक विसर्जित हुई।
श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा की साधारण बैठक दि. २७ अक्टुबर २००२, रविवार को प्रात: काल १० बजे सभा भवन में सभा अध्यक्ष श्री बच्छराजजी अभाणी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंगलाचरण के पश्चात् मंत्री महोदय द्वारा गत बैठक की कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया गया जो विचार-विमर्श पूर्वक सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। श्री जैन विद्यालय, कोलकाता :
सम्प्रति विद्यालय के वाणिज्य एवं विज्ञान निकाय में कक्षा १ से १२ तक २९०० छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
Jain Education International
आलोज्य सत्र की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक की परीक्षा में क्रमशः २१० एवं ४५५ छात्र सम्मिलित हुए । परीक्षाफल केवल शतप्रतिशत ही नहीं रहा अपितु गत रिकार्ड्स भी पीछे छोड़ दिये।
उच्चतर माध्यमिक में ८१ प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया । १०० छात्रों को स्टार मार्क्स प्राप्त हुए । ६६ छात्र सी.ए. की प्रवेश परीक्षा में सफल रहे। यह अब तक का सर्वोच्च रिकार्ड है।
उच्चतर माध्यमिक परिषद के मतानुसार कोलकाता में श्री जैन विद्यालय कोलकाता का २० वाँ स्थान रहा। यह अपने आप में गौरवपूर्ण है।
विद्यालय का वार्षिक समारोह महाजाति सदन में उत्साह पूर्वक मनाया गया। माननीय अतिथियों ने समारोह में प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूयसी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र श्री महावीर लूणावत ने कम्पनी सेक्रेटरी (सी.एस.) की परीक्षा में सम्पूर्ण भारत में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की । तदर्थ विद्यालय ने विशिष्ट प्रतिभा पुरस्कार से महावीर लूणावत को सम्मानित किया। इसी समारोह में विज्ञान के डॉ. बी. सी. साह को २४ वर्ष तक लगन से एवं निष्ठापूर्वक शिक्षा प्रदान करने के कारण शॉल ओढ़ाकर सरस्वती की रम्य प्रतिमा स्मृति स्वरूप प्रदान कर भावभीना स्वागत किया।
श्री जैन विद्यालय हावड़ा :
ब्वॉयज विभाग में २१ छात्रों को योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। आलोच्य सत्र की माध्यमिक परीक्षा में १४९ छात्र प्रविष्ट हुए । परिणाम शत-प्रतिशत रहा। उच्चतर माध्यमिक में कुल १७४ छात्र सम्मिलित हुए। परिणाम शतप्रतिशत एवं संतोषजनक रहा।
पश्चिम बंग उच्चतर माध्यमिक परिषद ने सन् २००१ के लिए Certificate of Excellence दिये श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स को प्रथम स्थान तथा फॉर ब्वॉयज को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ यह हमारे लिए अत्यन्त गौरव का विषय है। श्री जैन विद्यालय हावड़ा के समग्र परिवार के प्रति सभा ने हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की।
शिक्षा के एक गौरवमय दशक की पूर्णता एवं सभा की प्लेटिनम जुबिली के प्रथम चरण स्वरूप एक भव्य समारोह दिनांक १२ मई २००२ को वातानुकूलित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। सभा द्वारा संचालित सभी विद्यालयों ने इस महोत्सव में पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर मार्क्सवादी पार्टी के चेयरमेन माननीय श्री विमान बोस, सांसद श्रीमती सरला माहेश्वरी, श्री हरकचंदजी कांकरिया, श्री श्रीचंदजी नाहटा, श्री श्यामसुंदर केजरीवाल ने अपने मार्मिक भावोद्गार व्यक्त किये।
छ अष्टदशी / 35
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org