________________
शुभकामना - सन्देश
जानकर हार्दिक प्रसन्नता हुई कि महासती जी उमरावकुंवरजी महाराज साहब" प्रर्चना " का ५० व दीक्षा-स्वर्णजयन्ती महोत्सव समारोह प्रायोजित किया जा रहा है।
आदरणीय महाराज साहब की समाज एवं देश के प्रति अमूल्य सेवा रही है। इस अवसर पर प्रकाशित अभिनन्दनग्रन्थ एवं समारोह की सफलता एवं प्रादरणीय महाराज साहब के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की प्रभु से कामना करता हूँ।
भोपाल
१४ मई' ८७
मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई है कि अध्यात्म-साधिका योगनिष्ठ साध्वी श्री उमराव कुंवरजी " श्रर्चना " का अभिनन्दन करने के लिये एक ग्रन्थ का प्रकाशन किया जा रहा है। साध्वी श्री धनाजी राजस्थान की एक विशिष्ट विभूति हैं, जिन्होंने बाल्यकाल में हो तपोमय जीवन स्वीकार करके जनता को और विशेषतः नारी जाति को सदाचार, अहिंसा और सत्य का पथ प्रशस्त किया है ।
मैं इस प्रकाशन की सफलता की हृदय से कामना करती हूँ । आशा है यह ग्रन्थ हमारी संस्कृति और सभ्यता तथा राष्ट्रीय एकता का वातावरण निर्माण करने में सहायक सिद्ध होगा ।
जयपुर २९ मई ८७
- महेश जोशी
राज्यमंत्री आवास एवं पर्यावरण, म. प्र.
मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता है कि अध्यात्म - साधिका योगनिष्ठ साध्वी श्री उमरावकुंवरजी 'अर्चना' का अभिनन्दन करने के लिये एक ग्रन्थ का प्रकाशन किया जा रहा है।
जयपुर
३० मई' ८७
मैं इस प्रकाशन की सफलता की कामना करता हूँ एवं प्राशा हमारी संस्कृति और सभ्यता एवं राष्ट्रीय भावना का वातावरण निर्माण होगा ।
प्रथम खण्ड / ९
किया इनाम राज्य मंत्री,
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान
Jain Education International
करता हूँ कि यह ग्रन्थ करने में सहायक सिद्ध
-छोगाराम बकोलिया, मंत्री खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि, ग्रामीण विकास एवं 'पंचायतराज, राजस्थान
For Private & Personal Use Only
आई घड़ी अभिनंदन की चरण कमल के वंदन की
www.jainelibrary.org