________________
सत्य-अहिंसा की गंगा । गोविन्द गुरु, एम. ए., खाचरौद
उज्ज्वल मन साकार सत्य,
तुम मूरत हो सत्य अहिंसा की। म :- मन मस्तिष्क वाणी-विकास,
तम निश्चल अविरल अरुण प्रकाश। तुम ज्योति हो सत्य अहिंसा की ।
तुम मूरत हो सत्य अहिंसा की। रा:- राग, द्वेष, मद, मोह, लोभ को
जीत लिया करके प्रतिकार । तुम सत्यम्, शिवम् सुन्दरम्, तुम महावीर का पावन प्यार। तुम सशक्त निर्भय वाणी हो, सत्य अहिंसा की ।
तुम मूरत हो सत्य अहिंसा की। व :- वर्ण में श्वेत वसन हैं,
चरण में नील कमल हैं। चन्दन है स्वेद, कुन्दन हैं केश । विस्तृत है भव्य ललाट, झुक जाते तेरे सम्मुख, चक्रवर्ती सम्राट् ! तुम प्रशस्त पगडंडी हो, सत्य अहिंसा की
तुम मूरत हो सत्य अहिंसा की। कु:- कला-प्रखर,
कुल-भूषण तुम, सरिता को कलकल लहर हो तुम । कोयल-सी कूक,
आई घड़ी अभिनंदन की चरण कमल के वंदन की
प्रथम खण्ड | ४५
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org