________________
गगन थाल में सज्जित करके,
दीपक तारों के उज्ज्वलतम। आराध्या की करू आरती,
स्मरण करू मैं गुणगण हरदम ।।८।। अभिरत, संरत, तन्मय निशदिन,
जो है उच्च योग-साधन में । आत्मज्ञान संयममय शोभित,
दिव्य चेतना जिनके मन में ॥९॥
नत मस्तक हूँ भक्ति-समर्पित,
आर्जव विनयांचित हर्षित मन । करती भावोल्लास-विकस्वर.
उनको कोटि कोटि मैं प्रणमन ॥१०॥
शासनचन्द्रिका महासती श्री झणकारकंवरजी म. सा. की प्रेरणा से
वन्दना चरणों में शत बार
। साध्वी चन्दन "साहित्यरत्न"
परम यशस्वी प्राप हो, अहो ! अर्चना सतीराज । धन्य हुग्रा पाकर तुम्हें, सारा जैन-समाज ॥ अमर रहो अविचल रहो, बढ़े चलो अविराम, वन्दन चरणों में स्वीकृत हो, सरलवृत्ति गुणधाम ।।१।। प्राणों के मधुमास तुम्हें, शत-शत वन्दन । जन-जन की परम श्रद्धा, तुम्हारा अभिनन्दन । जिनशासन की शान तुम्हें, नत-नत वन्दन । ओ ! गुणों की खान तुम्हारा, अभिनन्दन ।।२।।
आई घड़ी अभिनंदन की चरण कमल के वंदन की
अर्चनार्चन / २०
Jan Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org