SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 70
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रायचन्द्रजैनशास्त्रमालायाम् अविद्याप्रसरोद्भूतं तमस्तत्त्वावरोधकम् । ज्ञानसूर्यांशुभिर्वाढं स्फोटयन्त्यात्मदर्शिनः ॥ ८ ॥ अर्थ- आत्माको अवलोकन करनेवाले मुनिगण अविद्याके विस्तारसे उत्पन्न और तत्त्वज्ञानको रोकनेवाले अज्ञानरूपी अन्धकारको ज्ञानरूपी सूर्य की किरणोंसे अतिशय दूर कर देते हैं ॥ ८ ॥ ४६ असंयमगरोद्गारं सत्संयम सुधाम्बुभिः । निराकरोति निःशङ्कं संयमी सवरोद्यतः ॥ ९॥ अर्थ-संवर करनेमें तत्पर संयमी और निःशंक मुनि असंयमरूपी विषके (जहरके) उद्गारको संयमरूपी अमृतमयी जलोंसे दूर कर देते हैं ॥ ९ ॥ द्वारपाली यस्योचैर्विचारचतुरा मतिः हृदि स्फुरति तस्याधसूतिः स्वमेऽपि दुर्घटा ॥ १० ॥ अर्थ — जिस पुरुष के हृदयमें द्वारपालीके समान अतिशय विचार करनेवाली चतुर मति कलोलें करती है, उसके हृदयमें खममें भी पापकी उत्पत्ति होनी कठिन है । भावार्थ- जैसे चतुर द्वारपाल मैले तथा असभ्यजनोंको घरमें प्रवेश नहीं करने देता है उसी प्रकार समीचीन बुद्धि पाप बुद्धिको हृदयमें फटकने नहीं देती ॥ १० ॥ अब संक्षेपतासे कहते हैं, - विहाय कल्पनाजालं स्वरूपे निश्चलं मनः । यदाधत्ते तदैव स्यान्मुनेः परमसंवरः ॥ ११ ॥ अर्थ - जिस समय समस्त कल्पनाओंके जालको छोडकर अपने खरूपमें मनको निश्चलतासे थांभते हैं, उस ही काल मुनिको परमसंवर होता है ॥ ११ ॥ आगे संवरका कथन पूरण करते हुए संवरकी महिमा कहते हैं,मालिनी । ---- सकलसमितिमूलः संयमोद्दामकाण्डः प्रशमविपुलशाखो धर्मपुष्पावकीर्णः । अविकलफलबन्धैर्बन्धुरो भावनाभि जयति जितविपक्षः संवरोद्दामवृक्षः ॥ १२ ॥ अर्थ – ईर्यासमिति आदि पांचसमितियां ही हैं । मूल अर्थात् जड़ जिसकी, सामायिक आदि संयम ही हैं स्कँन्ध जिसके और प्रशमरूप ( विशुद्धभावरूप ) वडी २ शाखावाला, उत्तमक्षमादि दश धर्म हैं पुष्प जिसके, तथा मजबूत अविकल हैं फल जिसमें, ऐसी बारह भावनाओ सुंदर यह संवररूपी महावृक्ष सर्वोपरि है, इस प्रकार संवरभावनाका व्याख्यान किया ॥ १२ ॥
SR No.010853
Book TitleGyanarnava
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPannalal Baklival
PublisherParamshrut Prabhavak Mandal
Publication Year1913
Total Pages471
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size23 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy