________________
स्मरण कला । ७९
८-६ सुवर्ण मन्दिर कहाँ स्थित है ? सरोवर मे, 'सरोवर' । ९-१० सरोवर मे क्या खिलते है ? कमल, 'कमल' ।
ये शब्द यदि तुम धीरे-धीरे ध्यानपूर्वक दो तीन बार पढ लोगे तो याद रह जाएंगे । अजमा कर देख लो।।।
अब ये दस शब्द एक साथ बोलं जाओ। जरूर याद आ जाएंगे । अगर कोई शब्द याद न पाए तो उसका सम्बन्ध फिर से ताजा करलो।
इससे आगे बढो और नीचे को २० शब्दो की इसी प्रकार संकलना करो।
भ्रमर, बगीचा, काश्मीर, श्रीनगर, झेलम, शिकारा, सैर आनन्द, पेटलाद, पटेल, भैस, दूध, डेरी, मक्खन, घी, आयुष्य, ब्रह्मचर्य, हनुमान, राम, जगल । १०-११ कमल के आसपास कौन चक्कर लगाता है ? भ्रमर, भ्रमर'। ११-१२ भ्रमर दूसरे कौन से स्थान मे मिलता है ? बगीचे मे,
'बगीचा'। १२-१३ बगीचो के लिए मदसे अधिक प्रख्यात प्रान्त कौन-सा है ?
काश्मीर, 'काश्मीर'। १३-१४ काश्मीर का मुख्य शहर कौन-सा है ? श्रीनगर, श्रीनगर' । १४-१५ श्रीनगर के बीचो-बीच कौन-सी नदी बहती है ? झेलम,
'झेलम'। १५-१६ झेलम मे कौन-सी डोगिया चलती है ? शिकारा, 'शिकारा'। १६-१७ शिकारो का मुख्य उपयोग कौन-सा है ? सैर, 'सैर' । १७-१८ सैर किमलिए की जाती है ? अानन्द के लिए, 'प्रानन्द' । १८-१९ आनन्द के पास कौन-सी गाव है ? पेटलाद, 'पेटलाद' । १९-२० पेटलाद मे किनकी बस्ती अधिक है ? पटेलों की, 'पटेल' । २०-२१ पटेलो के घर मे क्या होता है ? भैस, 'भैस' । २१-२२ भंस क्या देती है ? दूध, 'दूध'। २२-२३ दूध अधिक कहाँ मिलता है ? डेरी मे, 'डेरी'। २३-२४ डैरी का मुख्य कार्य क्या होता है ? मक्खन बनाना,
'मक्खन' ?
*
ये गुजरात के शहर है ।