________________
८०३ स्मरण कला
२४-२५ मक्खन का क्या है ? घी, 'घी' । २५-२६ घी का दूसरा नाम क्या है ? आयुष्य, 'पायुष्य' । २६-२७ आयुष्य किससे बढता है ? ब्रह्मचर्य से, 'ब्रह्मचर्य' । २७-२८ ब्रह्मचर्य के लिए कौन प्रख्यात है ? हनुमान, 'हनुमान' । २८-२९ हनुमान किसके भक्त थे ? राम के, 'राम'। २९-३० राम ने प्रतिज्ञापालन के लिए क्या किया? जंगल मे भटके,
'जगल'। अब दूसरे बीस शब्द लो।
गिरि, काष्ठ कुल्हाडी, लोहा, निष्ठुर, हिम्मतलाल, बढ़मारण वीछीया (एक गांव) कोटवाल, मामलतदार, हवलदार, चौकी, वृक्ष, चाकू, तलवार, धनुष, जमीदार, सौराष्ट्र, सज्जनता और विद्या।
इन शब्दो की सकलना निम्न प्रकार से करो। ३०-३१ जंगल प्रख्यात कहाँ का होता है ? गिरि, का। ३१-३२ गिरि मे विशेष रूप से क्या मिलता है ? 'काष्ठ । ३२-३३ काष्ठ को कौन काटता है ? 'कुल्हाडी'। - ३३-३४ कुल्हाडी किसकी बनती है ? 'लोहे को' । ३४-१५ लोहे के समान किसको हृदय होता है ? 'निष्ठुर' का । ३५.६६ निष्ठुर कौन है ? हठीला 'हिम्मतलाल'। ३६-३७ हिम्मतलाल कहां रहता है ? 'बढमारण' मे । ३७-३८ बढमारग वाले की लडकी का विवाह कहां किया है ?
वीछीया मे। ३८-३९ वीछीया मे चतुर कौन है ? 'कोटवाल' ! ३९-४० कोटवाल के ऊपर कौन होता है ? 'मामलतदार'। ४०-४१ मामलतदार के यहाँ रोज कार्य करने कौन जाता है ?
'हवलदार'। ४१-४२ हवलदार कहाँ रहता है ? 'चौकी' मे। ४२-४३ चौकी के पास क्या उगा हुआ है ? 'वृक्ष' । ४३ - ४४ वृक्ष की कोमल टहनियाँ किससे काटी जाती है ? 'चाकू' से । ४४-४५ चाकू से अधिक बड़ा हथियार क्या होता है ? 'तलवार' । ४५-४६ तलवार की अपेक्षा प्राचीन हथियार कौन-सा है ? 'धनुष' ।।
• सौराष्ट्र का सुप्रसिद्ध जगल हैं।