________________
सूत्रको गृहांगण ले जाकर भक्ति करके प्रातः जुलूस के साथ उपाश्रयमें लाये थे।
अमावस प्रातः इन्द्रमलजीने ११०१ रुपयों का चढावा बोलकर कल्पसूत्र बहोराने का लाभ लिया । . .. भादौ सुदी १ दोपहर को उछामणी का रंग यहाँ के इतिहास
में सुवर्णाक्षरों में लिखा जाय ऐसा हुआ था। स्वप्नदर्शन का चढावा चालू होते ही २५००० का चढावा हुआ था । पालनाको गृहांगण ले जानेका चढावा शाह सुमेरमलजी ने पैंतालीस सौ एक मन (४५०१) बोलकर लाभ लिया था। .. .. ... . भादौं सुदी ३, वारसा सूत्रको गृहांगण ले जानेका चढावा, ७०१. मन चोलकर उकचंदजी ठाठसे ले गए और सुबह जुलूसके साथ ले आए।
भादौ सुद ४ आज महापर्व संवत्सरी का पवित्र दिन होने से वारसा सूत्र सुनने के लिये श्रोताओंसे होल भर गया था। वारसासून वहोराने का चित्र-दर्शन एवं पाँच पूजाका चढावा सुन्दर हुआ था। अपूर्व शान्तिके. वातावरणमें पू० श्रीने बारसासूत्र मधुर रीतिसे सुनाया था। . अंतमें प्रभावना के वाद चैत्य परिपाटी हुई थी। .
भादौं सुदी ५ को पारणा उकचंदजीने कराये थे। शामको स्वामी · वात्सल्य शाह हरकचंदजी की तरफसे हुआ था । सुदी ६ को स्वामी
वात्सल्य छगनलालजी की तरफसे हुआ था । ... पपण पर्वकी आराधना करने के लिये एक हजार १०.०० भाई
बहन बाहर गाँवसे पधारे थे। ऐतिहासिक उपज :-
.... . .. ५०१०) देव द्रव्यमें । .... १५०००) ज्ञान द्रव्यमें ।
डायमें ।
. . .
.
.
... . . . . ८०००) गुरु भक्तिमें ।
३०००) जीव दयामें हुए थे।