________________
ज्ञानानन्दरत्नाकर । भूमो बहु चौरासी फेरा । ज्ञान विन कही नसुख हेरा ॥ मात अब कृपा दृष्टि कीजे। नाथूराम को सुबोधदीजेजी।
जिनेन्द्र स्तुति ४२॥
है करुणा सागर त्रिजगत के हित कारी। लख निज शरणागत हरो वि. पति हमारी || टेक ॥ जो एकगाम पति जनकी विपदा टारे । मनोवांछित जन के कार्य क्षणक में सारे । तो तुम त्रिभुवन के ईश्वर विश्व पुकारे । विश्वास भक्त ताही विधि उर धारे । फिर भूलगये क्यों ईशहमारी वारी, लख निज शरणागत हरो विपत्ति हमारी ॥ १॥मैं निज दुःख वर्णनकरों कहाजगस्वामी नुमतो सब जानत घटघट अन्तर्यामी । तुमसमद” सर्वज्ञ यशस्वीनामी, मम. हरो अविद्या प्रगट मुख आगामी । वरभक्ति तुम्हारी लगे हृदयको प्यारी, लख निज शरणागत हरो विपत्ति हमारी ॥ २ तुम अधयोद्वारक विरदजगत में छाया, मैं मुनासन्त शारद गणेश जोगाया । यासे आश्रय तक शरण तुम्हारे पाया, सवहरो हमारा शंकट करके दाया ।। तुमको कुछनहीं अशक्य विपुल वलवारी, लख निज शरणागत हरो विपत्ति हमारी ॥ ३ ॥ ज्यों मात पिता नहीं शिशु के दोप निहारे, पाले सप्रेम अरुसर्व आपदा टारें । तुम विश्व पिता त्योंही हम निश्चय धारें, यासे शरणागत होके विनय उचारें । जन. नाथूराम यह यांचत बारम्बारी, लख निज शरणागन हरोविपत्ति हमारी ४॥
शाखी।
संसार सकल असार है नहीं इरास प्रीति लगाइये । झा सकल व्यवहार है नहीं इष्ट जान ठगाइये ॥ इंन्द्रिय विषय विप तुल्य है नहीं इनसे चिन पगाइये । जिन भक्त नाथूराम परमात्मा के नित गुण गाइये ॥