________________
सूक्ति
करण
१. एक वात क्या है ? सभी प्राणी आहार पर स्थित हैं।
२. दो बात क्या हैं ? नाम और रूप ।
३. मूखों से दूर रहना, पडितो का सत्संग करना, पूज्यजनो का सत्कार
करना-यह उत्तम मगल है ।
४. बहुश्रुत होना, शिल्प सीखना, विनयी-शिष्ट होना, सुशिक्षित होना और
सुभापित वाणी बोलना-यह उत्तम मगल है ।
५. दान देना, धर्माचरण करना, बन्धु-बान्धवो का आदर सत्कार करना
और निर्दोष कर्म करना-यह उत्तम मगल है।
६. विश्व के सभी प्राणी सुमन हो, प्रसन्न हो ।