SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 126
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११८ ] मुंहता नैणसीरी ख्यात 1 कुण, अर ले कुण ?± थानू जोधपुर दियो छे, तिकै म्हांनू मेड़तो दियो छै ।" ताहरां नगो भारमलोत बोलियो - 'जु थानू रावरा पांडव ही मारसी, थे चेतो करो । ताहरा चादराज बोलियो, कह्यो - 'जी, रावजीरा पांडव जैमलजीरा पाडवानू मारसी, क जैमलजीरा पाडव रावजीरा पाडवानू मारसी । * म्हांनू थे मारस्यो, कम्हे थानू मारस्या ।" इतर मालदेजी बोलिया - 'हो प्रथीराज | मेडतैरा प्रधान हीज छै, कना और ही छै ?" ताहरा प्रथीराज को- 'जीवे महाकह्योहीज छै । 8 तरं रावजी कह्यो - 'मेड़ते प्रधांनारा पग 4 18 राज ! पातळा भाई | 9 औ इतर मांहै खीज अर ऊठिया । " ताहरां अखैराज दुपटो झाटकियो, सु दुपटो ताग ताग न्यारो हुय गयो, पर चादराज घोड़ैरो ऊकटो खांचियो, सु च्यारे ही पग घोड़ेरा ऊचा आया । 11 ताहरा तो ठाकुर चढ मेड आया । वासँ रावजी आापरै लोका कना दुपटा घणा ही झाटकाया, पण इसो तो जैमलजीरै रजपूत ही भाटकियो । 12 ग्रै 13 ताहरा ठाकुर जैमलजी कनै आया। आयन जैमलजी ग्रा वात कही । ताहरां जैमलजी कह्यो - 'मोनू मरणसौ क्युं डरावो ? 18 या वात हवणकी नही । ताहरा रावजीरा घोडा गगारडे तळाव पाणी पीवणनू आया हुता सु ईसरदास ले आयो । ताहरा जैमलजी 114 मेडता कौन तो दे और उसके देने से ले कौन ? 2 तुमको जिसने जोधपुर दिया है उमीने हमको मेडता दिया है । 3 तुमको तो रावके सईम मारेंगे, होगमे श्राकर बात करो । 4 या तो रावजीके नईम जैमलजीके सईसोको मारेंगे या जैमलजीके सईम रावजी के सोको मागे | 5 हमको तो तुम मारोगे या हम तुमको मारेंगे । 6 इतनेमे । 7 मे प्रधान ये ही है अथवा घोर कोई है 8 चिरजीश्रो महाराज । ये ही हैं । प्रवान पाव पतले है भाई । (कमजोर हैं) 11 राजने दुपट्टा भटका मो उसके ताग ताग घोटा तग सीचा नो घोडेके चारों ही पाँव ऊपर उठ गये । 12 परतु ऐसा (वैसा ) तो के राजपूत ही लगा सके थे। 13 मुझको मरनेसे क्यों डरा रहे हो ? 14 यह वान होने को नहीं । 9 10 इतनेमे ये गुस्से होकर उठे । अलग हो गये और चादराजने
SR No.010611
Book TitleMunhata Nainsiri Khyat Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBadriprasad Sakariya
PublisherRajasthan Prachyavidya Pratishthan Jodhpur
Publication Year1964
Total Pages304
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy