SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 64
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प० सत्यनारायण कविरत्न श्रीमान् पडित अम्बिकादत्तजी व्यास के स्वर्गवास पर सत्यनारायण ने कई पद्य बनाये थे । अन्तिम पद्य यह था २४ कामिनी काव्य किलोल भरी अति चाय सो डोले महा मदमाती । आप के बाह भरोसे बिना वह रोय रही जलधार चुचाती । व्यास जू हाय चले कितको तुम छाडि चले किहि पै यह थाती । हाय रे हाय विना तुमरे फटि जाति है भारतवर्ष की छाती । महारानी विक्टोरिया के मरने पर भी सत्यनारायण ने तुकबन्दी की थी । उन को के अन्तिम शब्द ये थे : --- 'रूप की छटोरिया' 'दुख-नीति की वटोरिया ' ' रस की कटोरिया' और "भारत को त्याग गई हाय बिक्टोरिया ।" कभी-कभी मजे मे आकर वे आधी अंग्रेजी और आधी हिन्दी मे भी कविता कर डालते थे । यथा- Doing kindness to me सुकृपानिधि आन इते पग धारिये । No one helps without you इतनी हूस्वामि हिये में बिचारिये । Ah should, I go where Shyam ! सुशेष के शायी कलेश निवारिये । 1 That's prayer Satya to-day दुखमोचन लोचन कोर निहारिये । स्वामी रामतीर्थ के व्याख्यानों का प्रभाव जब स्वामी रामतीर्थजी ने मथुरा मे व्याख्यान दिये थे, तब सत्यनारायणजी आगरे से कई साथियो के साथ उनके व्याख्यान सुनने मथुरा गये । एक बार स्वामी जी ने सत्यनारायण को आचमन के लिये अपने
SR No.010584
Book TitleKaviratna Satyanarayanji ki Jivni
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBanarsidas Chaturvedi
PublisherHindi Sahitya Sammelan Prayag
Publication Year1883
Total Pages251
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy