________________
जन्म और बाल्यावस्था
सत्यनारायण ग्रामीण लडको की तरह ही रहा करते थे। खेत मे, खलिहान मे, और सर्वत्र उन्ही के साथ खेलते थे। उनमे ग्रामीणता जीवनभर बनी रहो। सच बात तो यह है कि सत्यनारायण के चरित्र मे यदि कोई सब से अधिक मधुर और आकर्षक वात थी तो वह उनकी निष्कपट और अकृत्रिम ग्रामीणता ही थी।