________________
९२
श्रीमद्वल्लभाचार्य
अभ्यासार्थ प्रभ ।
पुष्टिमार्ग किसे कहते है ? पुष्टिमार्ग के दूसरे नाम क्या हैं ? वैष्णव को पुष्टिमार्ग का रहस्य क्यों जानना चाहिये ? पुष्टिमार्ग में प्रमाण ग्रन्थ कौन कौन से हैं ? पुष्टिमार्ग को किसने चलाया ? पुष्टिमार्ग का मर्म क्या हैं ? पुष्टिमार्ग विश्वधर्म क्यों हो सकता है ? पुष्टिमार्ग का तत्व क्या है ?
अजामिल की कथा क्या है ? और आप ने इस का तात्पर्य क्या समझा ?
पुष्टिमार्गीय भक्त द्रव्यकी इच्छा रखता है क्या ? कुंमनदास की कथा लिखिये । शुद्धाद्वैत क्या है ? पुष्टिमार्ग में अधिकारी कौन हैं ? पुष्टिमार्ग को विश्वधर्म कैसे बनाओगे ?