SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 56
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६ उत्तराध्ययन सूत्र (२२) विछौने पर लेटे २ अथवा अपने आसन पर बैठे २ गुरु j # जी से प्रश्नोत्तर नहीं करने चाहिये | गुरुजी के पास जाकर, हाथ जोड़कर और नम्रता पूर्वक बैठकर अथवा खड़े होकर समाधान करना चाहिये । (२३) ( गुरु को चाहिये कि ) ऐसे विनयी शिष्य को सूत्र वचन और उनका भावार्थ, उसकी योग्यता ( पात्रता ) अनुसार' समझावे । } भिक्षुओं का व्यवहार कैसा होना चाहिये ? (२४) भिक्षु कभी असत्य भाषण न करे | कभी भी निश्चयात्मक ( अमुक बात ऐसी ही है अथवा अन्य रूप में हो ही नहीं सकती इत्यादि प्रकार के ) वचन नहीं कहने चाहिये । भाषा के दोष (द्वयर्थी शब्द प्रयोग, जिससे दूसरे को भ्रम या धोखा हो ) से बचे और न मन में कपट भाव ही रक्खे | (२५) पूंछने पर सावद्य ( दूपित ) न कहे । अपने स्वार्थ के लिये अथवा अन्य किसी भी कारण से ऐसे वचन न बोले जो निरर्थक (अर्थशून्य ) हो अथवा जो सुनने वाले के हृदय में चुभे । (२६) ब्रह्मचारी को एकान्त के घर के पास, लुहार की दुकान 2 } } अथवा अन्य योग्य स्थान में अथवा दो घरों के बीच · की तंग जगह में अथवा सरियाम मार्ग में अकेली स्त्री के पास न तो खड़ा ही होना चाहिये और न उससे संभापण ( बातचीत ) ही करना चाहिये ।.
SR No.010553
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSaubhagyachandra
PublisherSaubhagyachandra
Publication Year
Total Pages547
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy