SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 55
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ विनय श्रुत ५ 7 उत्तम है ! श्रन्यथा (कर्म जन्य ) मार अथवा दूसरे बन्धन मुझे, दमन करेंगे ही ? टिप्पणी-- उक्त सूत्र को अपने आप पर घटाना चाहिये । संयम और तप से शरीर का दमन होता है । यह दमन स्वतन्त्र होता है, किन्तु जो दमन असंयम तथा उच्छूल वृत्ति से होता है परतन्त्र होता है और इसी कारण वह आत्मा को विशेष दुःखदायी होता है । (१७) वाणी अथवा कर्म से, गुप्त अथवा प्रकट रूप में गुरुजनों से कभी वैर नहीं करना चाहिये । महापुरुषों के पास किस तरह बैठना चाहिये ? (१८) गुरुजनों की पीठ के पास अथवा आगे पीछे नहीं बैठना चाहिये । इतना पास भी न बैठना चाहिये कि जिससे अपने पैरों का उनके पेरों से स्पर्श हो । शय्या पर लेटे लेटे अथवा अपनी जगह पर बैठे २ ही प्रत्युत्तर नहीं देना चाहिये । (१९) गुरुजनों के समक्ष पैर पर पैर चढ़ाकर, अथवा घुटने छाती से सटाकर, अथवा पैर फैलाकर भी नहीं बैठना चाहिये | (२०) यदि श्राचार्य बुलावें तो कभी भी मौन ( चुपचाप ) न रहना चाहिये । मुमुक्षु एवं गुरुकृपेच्छु शिष्य को तत्काल ही उनके पास जाकर उपस्थित होना चाहिये । (२१) जब कभी भी आचार्य धीमे श्रथवा जोर से बुलावें तब चुपचाप बैठे न रहना चाहिये किन्तु विवेक पूर्वक अपना . आसन छोड़कर धीरता के साथ निकट जाकर उनकी श्राज्ञा सुननी चाहिये ।
SR No.010553
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSaubhagyachandra
PublisherSaubhagyachandra
Publication Year
Total Pages547
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy