SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 527
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जीवाजीवविभक्ति (२०६) ( १ ) चन्द्र, ( २ ) सूर्य, (३) ग्रह, ( ४ ) नक्षत्र, (५) प्रकीर्णक ( तारे ) ये ५ भेद ज्योतिष्क देवों के हैं । अढाई द्वीप के ज्योतिष्क देव हमेशा गति करते रहते हैं । अढाई द्वीप बाहर के जो ज्योतिष्क देव हैं वे स्थिर हैं । ४४५ (२०७) वैमानिक देव दो प्रकार के होते हैं ( १ ) कल्पवासी,. और (२) कल्पवासी ( कल्पातीत ) । (२०८) क्ल्पवासी देवों के १२ प्रकार हैं : - ( १ ) सौधर्म, (२). ईशान, ( ३ ) सनत्कुमार, ( ४ ) महेन्द्र, ( ५ ) ब्रह्मलोक, ( ६ ) लांतक | -- (२०९) (७) महाशुक्र, ( ८ ) सहस्रार, ( ९ ) नत, (१०) प्राणत, ( ११ ) आरण और ( १२ ) अच्युत । इन सक स्वगों में रहनेवाले देव १२ प्रकार के कल्पवासी देव कहते हैं । (२१० ) ( १ ) मैवेयक और ( २ ) अनुत्तर ये दो भेद कल्पाती देवों में है । मैवेयक ९ हैं : (२११) ग्रैवेयक देवो की तीन त्रिक ( तीन तीन की श्रेणी ) हैं, ( १ ) ऊपर की, (२) मध्यम की और, (३) नीचेकी, प्रत्येक त्रिक के ( १ ) ऊपर ( २ ) मध्य और (३) नीचली- ये तीन तीन भेद हैं । ( इस तरह ये सब मिलाकर ९ हुए ) ( १ ) निचली त्रिक के नीचे स्थान के देव, (२) निचली त्रिक के मध्यम स्थान के देव, और ( ३ ) निचली त्रिक के ऊपरी स्थान के देव ।
SR No.010553
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSaubhagyachandra
PublisherSaubhagyachandra
Publication Year
Total Pages547
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy