________________
४४४
उत्तराध्ययन सूत्र
लिया है। मनुप्ययोनि संकलना रूप मे मात या आठ भवों तक अधिक से अधिक चालू रह सकती है और उस परिस्थिति में उतनी
आयुस्थिति भी हो सकती है। (२००) गर्भज मनुष्य अपनी काया छोड़ कर फिर उसी योनि में
जन्मधारण करे तो इन दोनों के अन्तराल का प्रमाण कम से कम एक अन्तर्मुहूर्त का अथवा अधिक से
अधिक अनन्त काल तक का है। '(२०१) गर्भज मनुष्यों के स्पर्श, रस, गन्ध, वर्ण एवं संस्थान को
अपेक्षा से हजारो ही भेद हैं। (२०२) सर्वज्ञ भगवान ने देवों के ४ प्रकार बताये हैं। श्रव में
उनका वर्णन करता हूँ सो तुम ध्यानपूर्वक सुनो । (१) भवनवासी (भवनपति), (२) व्यंतर, (३) ज्या
तिष्क और (४) वैमानिक । (२०३) भवनवासी देव १० प्रकार के, व्यंतर देव ८ प्रकार के,
ज्योतिष्क देव ५ प्रकार के, तथा वैमानिक देव दो प्रकार
के होते हैं। (२०४) (१) असुरकुमार, (२) नागकुमार, (३) सुवर्ण
कुमार, (४) विद्युतकुमार, (५) अग्निकुमार, (६) द्वीपकुमार, (७) दिग्कुमार, (८) उदविकुमार, (९) वायुकुमार, और (१०) स्तनितकुमार-ये १० भेद
भवनवासी देवों के होते हैं। (२०५) (१) किन्नर, (२) किंपुरुप, (३) महोरग, (४
गन्धर्व, (५) यक्ष, (६) राक्षस, (७) भूत, (८) पिशाच-ये पाठ भेद व्यंतर देवों के हैं।