________________
उत्तराध्ययन सूत्र
तोत होने ( अवधि पूरी हो जाने ) पर झड़ जाता है उसी तरह मनुष्यों का जीवन भी आयु के पूर्ण होते ही खिर जाता है । इसलिये हे गौतम! समय मात्र का भी प्रमाद न कर २) कुश के भाग (लोक) पर स्थित श्रोस की बूंद जैसे क्षणस्थायी है वैसे ही मनुष्यों के जीवन को ( क्षणभंगुर ) समझ कर, हे गौतम ! एक समय का भी प्रमाद न कर | टिप्पणी- संसार की असारता दिखाकर अप्रमत्त होने पर ज़ोर दिया है ।
८०
( ३ ) ( फिर ) अनेक विनों से भरपूर और क्षण क्षण घटती हुई ( नाशवंत ) आयु वाले इस जीवन में पूर्व-संचित कर्मों को जल्दी से दूर कर । हे गौतम ! इसमें एक समय का भी
प्रसाद न कर ।
( ४ ) यह मनुष्यभव अत्यन्त दुष्प्राप्य है तथा यह नीवों को बड़े • ही लंबे काल के बाद कभी मिलता है, क्योंकि कर्मों के फल गाढ़ (घोर ) होते हैं । इसलिये हे गौतम ! एक समय का भी प्रमाद न कर |
टिप्पणी-- गाढ़ अर्थात जो भोगे बिना न कुठे ऐसे घट होते हैं ।
मनुष्य जीवन के पहिले का क्रमविकास तथा वहां का
कालप्रमाण,
(५) पृथ्वीकाय ( भूमि रूप ) के जीव की उत्कृष्ट स्थिति (पुनः पुनः पृथ्वीका में जन्म स्थिति प्रमाण ) असंख्यात वर्षो की है। इस लिये हे गौतम ! एक समय का भी प्रमाद् न कर