________________
सूत्र-विभाग-२३ 'पच्चीस मिथ्यात्व' का पाठ
[ १३३
दुम्भासिय-दुचितिय..जो दुष्ट भाषण, दुष्ट चिन्तन और दुचिट्ठियस्स, : दुष्ट काय प्रवृत्ति से लगे है, प्रालोयन्तो- : आलोचना करता हुआपडिक्कमामि । : उनसे प्रतिक्रमण करता हूँ।'
तस्स- धम्मस्स' का पाठ तस्स धम्मस्स : उसः (जैन) धर्म की केवलि-पण्णत्तस्स' : जो केवली प्ररूपित है, प्रभुटिनोमि : उठ कर खडा होता हूँ प्राराहरगाए, : आराधना करके लिए। विरोमि
: विरत होता (हटता) हूँ विराहणाए : विराधना (करने) से। तिविहेण पडिक्कतो' : अब तक हुई विराधना का मन-वचन
काया से प्रतिक्रमण करता हुग्राः वदामि
वन्दना करता हूँ जिण चउव्वीस : चौबीस तीर्थकरो को।
पाठ २३ तेईसवां २. 'पच्चीस मिध्यान्व' का पाठ
१. जोव को अजीव श्रद्धेः तो मिथ्यात्व
: जीव तत्व न माना हो, या, जड से
उत्पन्न माना हो, या स्थावर जीव न माने हो, : विश्व को भगवद्रूप माना हो, सूर्यादि'
२. अजीव को जीव