________________
६८] जैन सुवोध पाठमाला-भाग १
पश्चात् बोला जाता है तथा सामायिक लेते समय
कायोत्सर्ग मे भी बोला जाता है। प्र० : इच्छाकारेण के पाठ का दूसरा नाम क्या है ? उ० : आलोचना का पाठ । प्र० : इसे आलोचना का पाठ क्यो कहते हैं ? उ० : इससे जीव-विराधना की आलोचना की जाती है,
इसलिये। प्र० : विराधना किसे कहते है ? उ० : १. जीवो को दुख पहुँचाने वाली क्रिया को तथा २. जीवों
को दु.ख पहुँचना। प्र० : क्या चलने से ही विराधना होती है। उ० : नही। उठने से, वैटने से, हाथ-पाँव पसारने से,
सिकोड़ने से आदि क्रियायो से भी जीव-विराधना
होती है। प्र० : तव इच्छाकारेण से चलने से होने वाली जीव-विराधना
की ही आलोचना क्यो की है ? उ० : जैसे 'रोटी खाई'-इस वाक्य मे रोटी शब्द से शाक, दाल,
चावल आदि सव आ जाते हैं। इसी प्रकार यहाँ चलने से होने वाली जीव-विराधना की आलोचना से सभी प्रकार से होने वाली जीव-विराधना की आलोचना की
गई समझनी चाहिये। प्र० : जीव-रक्षा के लिए यदि किसी जीव को एक स्थान से
दूसरे सुरक्षित स्थान पर पूँज कर हटावे, तो क्या
विराधना का पाप लगता है ? उ० : नही। विना कारण सुख से बैठे जीवो को इधर-उधर
पूंज कर हटाना ठीक नही है। पर रक्षा के लिए तो