________________
कथा विभाग-६ श्री काभदेव श्रावक [२४१
शिक्षाएँ १. सच्चे भगवान् (देव) अरिहत ही हैं। २. अरिहंत के भक्त को किसी से भय नहीं । ३. घृरणा मत करो, उद्धार में सहायक बनो। ४, पश्चात्ताप और तप से पापी भी मोक्ष पाते हैं । ५. अधर्मों अौर धर्म-त्यागी इस लोक में भी दुःख पाता है।
प्रश्न
१ कुदेव-श्रद्धा और सुदेव-श्रद्धा के फल में अन्तर बतायो । २. कुदेव-श्रद्धा से अर्जुनमाली का पतन कैसे हुमा ?
३. सुदेव-श्रद्धा से सुदर्शन को रक्षा और अर्जुनमाली कर उज्यान कैसे हुमा
४: सिद्ध कसे कि 'अर्जुनमाली आदर्श क्षमावातू थे।' ५. पापी से घरमा करें या नहीं ?
६.श्री कामदेव श्रावक
परिचय
चम्पानगरी मे 'कामदेव' नामक बहुत प्रतिष्ठित सर्वमान्य सेठ रहते थे। उनकी 'भद्रा' नामक सुरूपा भार्या (पत्नी) थी। उनके कई छोटे-बड़े संयोग्य पुत्र भी थे। पत्नी और पुत्र सभी