________________ नीनाकात पञ्चीस क्रियायें 563 बोल का जीवधा अट्टाणु बोल का बासठिया - हिन्दी भाषा की उपयोगी और आधुनिक शिक्षा-क्रम के अनुसार लिखित नयनाभिराम चित्रों से विभूषित पाठ्यपुस्तकें नीचे दी जाती हैं / ये पाठ्य पुस्तकें कई शिक्षा विभाग और शिक्षण-संस्थाओं द्वारा पाठ्यपुस्तकों के लिए खीकृत हैं। हिन्दी- बाल-शिक्षा ( पहली प्राइमर) कक्षा अ के लिए ., (दूसरी प्राइमर) ,,व " (पहली रीडर.) ,, ,, ( दूसरी रीडर ) , 2 ,, (तीसरी रीडर ) ,3 ,, ,, (चौथी रीडर ) ,,4 , पाचवा भाग " छठा भाग 5) नोट-(१) हमारी पुस्तकें श्री जैनधर्म प्रचारक सामग्री भंडार, सदर बाजार दिल्ली से भी प्राप्त हो सकती हैं। (2) हमारे यहाँ श्री जैनहितेच्छु श्रावकमंडल, रतलाम तथा श्री जैन साहित्य प्रचारक समिति ब्यावर की प्रकाशित पुस्तकें भी मिलती हैं पुस्तक मिलने का पता:अगरचन्द भैरोंदान सेठिया जैन ग्रन्थालय, बीकानेर (राजपूताना