________________
श्री अगरचन्द भैरोंदान सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था, बीकानेर
अचल सम्पत्ति ट्रस्टी-१. श्रीमान् दानवीर सेठ भैरोंदानजी सेठिया।
२. श्रीमान् जेठमलजी सेठिया।
"श्री सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था" तथा उसके विभागों को स्थायी रूप से चलाने के लिए निम्नलिखित अचल सम्पत्ति है। इससे होने वाली प्राय संस्था के लिए खर्च की जाती है१-मकान नं० १६.-१ पुराना चाइना बाजार कलकत्ता | ता. २८४-१६.२३ को
उपरोक्त मकान की रजिस्ट्री संस्था के नाम 'कलकत्ता रजिस्ट्री माफिस' में
करा दी गई । आज कल इससे १३८०) रु० वार्षिक आय होती है। २-मकान नं० ३, ५, ७.६, ११ और १३ क्रास स्ट्रीट (मूंगापट्टी) तथा नं.
१२३ और १२५ मनोहरदास स्ट्रीट । कलकत्ता रजिस्ट्री आफिस में उपरोक्त नम्बरों वाले मकान की रजिस्ट्री ता००२-३-१९२४ को करा दी गई । आज कल इससे लगभग रु. १००००) वार्षिक आय होती है।