________________
[२]
३-मकान नं. ६ जेक्सन लेन तथा नं० १११, ११२, ११३, ११४, और ११५
केनिंग स्ट्रीट का तीसरा हिस्सा । कलकत्ता रजिस्ट्री आफिस में ता. १०.२.१९२६ को रजिस्ट्री करादी गई है । वार्षिक आय २५०० से कुछ अधिक। -जेक्सेन लेन वाले उपरोक्त मकान का एक और तीसरा हिस्सा ता०१९-७-१९४० को संस्था ने खरीदा । इस प्रकार संस्था के पास उपरोक्त मकान का 3 दो तिहाई हो गया। इस हिस्से का किराया भी रु. २५००) से कुछ अधिक
आता है। -बीकानेर मोहला मरोटियन का विशाल भवन संवर, सामायिक,पोसा, प्रतिक्रमण, व्याख्यान आदि धार्मिक कार्यो के लिए दे दिया गया। इसकी रजिस्ट्री बीकानेर में ता०३० नवम्बर सन् १९२३ को हुई। -मोहाला मरोटियन का दूसरा विशाल भवन, जिसमें लायब्रेरी,कन्या पाटशाला, प्राइमरी स्कूल और नाइट कालेज आदि संस्थाए हैं। बीकानेर में तारीख २७ नवम्बर १९२३ को रजिस्ट्री हुई। -प्रिंटिंग प्रेस-दसमें २ ट्रेडल मशीन १ हेण्डप्रेस,कटिंग प्रेस वगैरह मशीनें तथा सभी प्रकार के हिन्दी टाईप हैं । यह पहले बाबू लहरचन्दजी सेठिया का था। उन्होंने संस्था को भेट कर दिया। -संस्थानों के प्रबन्ध के लिए एक कमेटी बनी हुई है, जिसमें नीचे लिख
अनुसार पदाधिकारी तथा सदस्य हैंसभपाति-श्रीमान् दानवीर सेठ भैरोंदानजी सेठिया। मन्त्री-श्रीमान् जेटमलजी सेठिया । उपमन्त्री बाबू माणकचन्दजी सेठिया । सदस्य--१ श्रीमान् सेठ कानीरामजी चाँठिया।
२. श्रीमान् महता बुधसिंहजी बैद। ३. श्रीमान सेठ खूबचन्दजी चंडालिया(आडिटर)। ४. श्रीमान पानमलजी सेठिया । १. श्रीमान सेठ मगनमलजी कोठारी। ६. श्रीमान सेठ गोविन्दरामजी भणसाली। ७. श्रीमान जुगराजजी सेठिया ।