SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 91
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह से गौतम स्वामी को है किन्तु गौण रूप से चतुर्विध श्रीसंघ को है । इसलिए यहां गौतम स्वामी मुख्य हैं और चतुर्विध श्रीसंघ गौण है। (तत्वार्थ सूत्र ५ वा अध्याय सूत्र ३१ ) ३६-निश्चयः-चस्तु के शुद्ध, मूल और वास्तविक स्वरूप को निश्चय कहते हैं । अर्थात् वस्तु का निज स्वभाव जो सदा रहता है वह निश्चय है । जैसे निश्चय में कोयल का शरीर पाँचों वर्ण वाला है क्योंकि पांच वर्षों के पुद्गलों से बना हुआ है । आत्मा सिद्ध स्वरूप है। व्यवहारः-चस्तु का लोकसम्मत स्वरूप व्यवहार है । जैसे कोयल काली है । आत्मा मनुष्य, निर्यश्च रूप है । निश्चय में ज्ञान प्रधान रहता है । और व्यवहार में क्रियाओं की प्रधानता रहती है । निश्चय और व्यवहार परम्पर एक दूसरे के सहायक (पूरक) हैं। . (विशेषावश्यक गाथा ३५८६) (द्रव्यानुयोग तर्कणा अध्याय ८ वां) ४०-उन्मर्गः-मामान्य नियम को उन्मर्ग कहते हैं। जैसे माधु को तीन करण और तीन योग से प्राणियों की हिंमा नहीं करनी चाहिए। (बृहत कल्प वृत्ति सभाष्य ) अपवादः-मूल नियम की रक्षा के हेतु आपत्ति आने पर अन्य मार्ग ग्रहण करना अपवाद है । जैसे साधु का नदी पार करना आदि। (अभिधान राजेन्द्र कोष दुसरा भाग पृष्ठ ११६६-६७)
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy