SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 392
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३३० श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला (१) ऊर्ध्व वेदिका:- दोनों घुटनों के ऊपर हाथ रख कर प्रतिलेखना करना ऊर्ध्व वेदिका है । (२) अधोवेदिका:-- दोनों घुटनों के नीचे हाथ रख कर प्रतिलेखना करना अधोवेदिका है । (३) तिर्यग्वेदिका:-- दोनों घुटनों के पार्श्व (पसवाड़े) में हाथ रख कर प्रतिलेखना करना तिर्यग्वेदिका है । (४) द्विधावेदिकाः — दोनों घुटनों को दोनों भुजाओं के बीच में करके प्रतिलेखना करना द्विधा वेदिका है । (५) एकतोवेदिका: -- एक घुटने को दोनों भुजाओं के बीच में करके प्रतिलेखना करना एकतोवेदिका है । (ठणांग ६ उद्देशा ३ सूत्र ५०३ ) ३२३-पांच समिति की व्याख्या और उसके भेद: प्रशस्त एकाग्र परिणाम पूर्वक की जाने वाली आगमोक्त सम्यक् प्रवृत्ति समिति कहलाती है । अथवा: प्रणातिपात से निवृत्त होने के लिए यतना पूर्वक सम्यक प्रवृत्ति करना समिति है । समिति पांच हैं: (१) ईर्यासमिति । (२) भाषा समिति । (३) एषणा समिति । (४) आदान भएड मात्र निक्षेपणा समिति ।
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy