________________
श्री जैन सिद्धान्त बोल संपह
२८५ एकेन्द्रिय जीवों का समारम्भ न करने वाले के पांच प्रकार का संयम होता है। (१) पृथ्वीकाय संयम (२) अप्काय संयम। (३) तेजस्काय संयम (४) वायु काय संयम ।
(५) वनस्पतिकाय संयम । पञ्चेन्द्रिय जीवों का समारम्भ न करने वाला पाँच इन्द्रियों का व्याघात नहीं करता । इस लिए उसका पाँच प्रकार का मंयम होता है। (१) श्रोत्रेन्द्रिय संयम (२) चक्षुरिन्द्रिय संयम । (३) घाणेन्द्रिय संयम (४) रसनेन्द्रिय संयम ।
(५) स्पर्शनेन्द्रिय संयम है। ___ सर्व प्राण, भूत, जीव और सत्त्व का समारम्भ न करने वाले के पांच प्रकार का संयम होता है। (१) एकेन्द्रिय संयम (२) द्वीन्द्रिय संयम । (३) त्रीन्द्रिय संयम (४) चतुरिन्द्रिय संयम ।
(५) पञ्वेन्द्रिय संयम।
(ठाणांग ५ सूत्र ४२६ से ४३१) २६६ पाँच संवरः
कर्म बन्ध के कारण प्राणातिपात आदि जिससे रोके जाय वह संवर है।
अथवा:जीव रूपी तालाब में आते हुए कर्म रूप पानी का रुक जाना संवर कहलाता है।