SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 310
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २४४ श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला (१) क्रोध से। (२) दूसरे की पूजा प्रतिष्ठा न सहन कर सकने के कारण, ईर्ष्या से। (३) अकृतज्ञता से। (४) विपरीत ज्ञान से। जीव दूसरे के विद्यमान् गुणों का अपलाप करता है। (ठाणांग ४ सूत्र ३७०) २४६--गुण प्रकाश के चार स्थान:--- चार प्रकार से दूसरे के विद्यमान गुण प्रकाशित किए जाते हैं। (१) अभ्यास अर्थात् आग्रह वश, अथवा वर्णन किए जाने वाले पुरुष के समीप में रहने से । (२) दूसरे के अभिप्राय के अनुकूल व्यवहार करके के लिए। (३) इष्ट कार्य के प्रति दूसरे को अनुकूल करने के लिए। (४) किये हुए गुण प्रकाश रूप उपकार व अन्य उपकार का ___ बदला चुकाने के लिए। (ठाणांग ४ सूत्र ३७०) २६०-चार प्रकार का नरक का आहारः-- (१) अङ्गारों के सदृश आहार-थोड़े काल तक दाह होने से । (२) भोभर के सदृश आहार-अधिक काल तक दाह होने से। (३) शीतल आहार-शीत वेदना उत्पन्न करने से। (४) हिम शीतल आहार-अत्यन्त शीत वेदना जनक होने से । (ठाणांग ४ सूत्र ३४०)
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy