________________
२०७
श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह (२) पृच्छना--सूत्र आदि में शङ्का होने पर उसका निवारण
करने के लिए गुरु महाराज से पूछना पृच्छना है। (३) परिवर्तना-पहले पढ़े हुए सूत्रादि भूल न जाएं इस लिए
तथा निर्जरा के लिए उनकी आवृत्ति करना, अभ्यास करना
परिवर्तना है। अनुप्रेक्षा--सूत्र अर्थ का चिन्तन एवं मनन करना अनुप्रेक्षा है।
(ठाणांग ४ सूत्र २४७) २२३-धर्मध्यान की चार भावनाएं:
(:) एकत्व भावना । (२) अनित्यत्व भावना ।
(३) अशरण भावना। (४) संसार भावना । (१) एकत्व भावना-" इस संसार में मैं अकेला हूँ, मेरा कोई
नहीं है और न मैं ही किसी का हूँ"। ऐसा भी कोई व्यक्ति नहीं दिखाई देता जो भविष्य में मेरा होने वाला हो अथवा मैं जिस का बन सकूँ" । इत्यादि रूप से आत्मा के एकत्व अर्थात् असहायपन की भावना करना एकत्व
भावना है। (२) अनित्य भावना-"शरीर अनेक विघ्न बाधाओं एवं रोगों
का स्थान है । सम्पत्ति विपत्ति का स्थान है । संयोग के साथ वियोग है। उत्पन्न होने वाला प्रत्येक पदार्थ नश्वर है । इस प्रकार शरीर, जीवन तथा संसार के सभी पदार्थों
के अनित्य स्वरूप पर विचार करना अनित्यत्व भावना है। (३) अशरण भावना-जन्म, जरा, मृत्यु के भय से पीड़ित,
व्याधि एवं वेदना से व्यथित इस संसार में आत्मा का