________________
पंचम भाग
अंक द्वितीय-दृश्य पंचम (नारद और भामण्डल आते हैं । ) भामण्डल-कहिये नारदजी, इस समय आपका कैसे आना हुआ?
नारद---भामण्डल ! मैं तुम्हें एक हर्ष समाचार सुनाने पाया है।
भामण्डल---कृपा कीजिये मुनिवर । नारद---तुम्हारी बहन सीता की खोज.... ... भामण्डल-सीता की खोज मिलगई ? नारद---हां मिलगई।
भामण्डल--कहाँ है ? मेरी प्यारी बहन कहां है ? जीवित है या नहीं।
नारद-तुम्हारी बहन पुण्डरीक नगर में राजा बज्रजंघ के यहां सुख पूर्वक रह रही है । वहीं पर उसने दो पुत्रों का प्रसव किया है। वो दोनों पुत्र अनन्त बलके धारक कांतिवान और धर्मात्मा हैं । वो वहां से राम लक्ष्मण से युद्ध करने के लिये श्रा रहे हैं।
भामण्डल---मुझे ये सुनकर अत्यन्त हर्ष हुआ । चलिये मुझे पहले पुण्डरीक नगर ले चलिये । मैं अपनी बहनसे मिलने के लिये अत्यन्त व्याकुल होरहाहूं । पुत्रोंका जन्म कौनसे दिन हुआ था।