________________
( ५३ ) कीयों को स्यानी और बुद्धिमती होनेका कारण है अर्थात् गुडीयां खेलें तो बुद्धिमती होवें न.. खेलें तो बुद्धिमती नहीं होवें क्योंकि कारण से कार्य होता है।
पूर्वपक्षी-नहीं जी गुडीयोंका खेलना अकल मंद होनेका कारण नहीं है अकल मंद होने का कारण तो विद्यादि अभ्यासका करना है गुडीयोंका खेलना तो अविद्याका पोषण है ॥
उत्तरपक्षी-अब इस में यह भ्रम पैदा हुआ कि तुम मूर्ति पूजक कभीभी ज्ञानी नहीं होते क्योंकि हम लोक देखते हैं कि मूर्ति पूजकों ने मरण पर्यंत भी मूर्ति का पूजना नहीं छोड़ा तातें सिद्ध हुआ किमूर्ति पूजतेपूजते ज्ञान कभी नहीं होता यदि होता तो ज्ञान हुये पीछे मूर्ति का पूजना छोड़ देते तो हम भी जान लेते कि