________________
266
यहाँ पर वर्णित रति परिहार आदि अनुभावों के करूण इत्यादि * भी संभव होने से कामिनी रूप आलम्बन विभाव की प्रती ति बड़ी कठिनता से होती है, अत: दोष है।
इसी प्रकार अनुभाव की कष्टकल्पना का उदाहरप -
कर्परधलिधवलयुतिपूरधतदिङमण्डले शिशिरसोचिषि तत्य यूनः। लीला शिरोंऽशुकनिवेशविशेषक्लप्तिव्यक्त स्तनोन्नतिरभन्नयनावनौ सा।।'
यहाँ उद्दीपन (चन्द्रमा) और आलम्बन रूप (नायिका) श्रृंगार योग्य विभाव, अनुभाव में पर्यवसित रूप में स्थित न होने से अनुभाव की कष्टपूर्वक
अभिव्यक्ति हो रही है।
28 रत की पुनः पुनः दीपित - अंगभूत रस का परिपोष हो जाने पर भी बार - बार उसे उद्दीप्त करना दोष है, यथा -
कुमारसंभव के रतिविलाप में 12
83 अनवसर में रस का विस्तार - उदाहरणार्थ - "वेणीसंहार" के द्वितीय अंक में भीष्मादि अनेक वीरों के युद्ध में विनाश के अवसर पर दुर्योधन का श्रृंगार वर्षन अनवसर में रस का विस्तार है।'
• वही. पृ. 170 2. वही, पृ. 170 - वही, पृ. 170