________________
का स्पर्शादि करना रोमांच है।
रोमांच - प्रिय के दर्शनादि से रोमों का खड़ा होना तथा अंगों
स्वरभेद
भेद है, यह हर्ष व हास्य को उत्पन्न करने वाला होता है। 2
-
अश्रु - शोकादि के कारण उत्पन्न नयनजल अश्रु है, यह नथुने के फड़कने तथा नेत्रों के पोंछने के द्वारा अभिनेय है। 3
मूर्च्छा - प्रहार या कोपादि के कारण उत्पन्न इन्द्रियों की असमर्थता मूर्च्छा कहलाती है। इसमें व्यक्ति भूमि पर गिर जाता है। 4
मद आदि के कारण होने वाली शब्द की भिन्नता स्वर
-
2.
स्वेद श्रम आदि के कारण उत्पन्न होने वाला रोमजल का प्राव स्वेद है। पंखा झलने आदि के द्वारा इसका अभिनय किया जाता है। 5
वैवर्ण्य
6
है। इधर उधर देखने के द्वारा इसका अभिनय किया जाता है । "
-
1. रोमांचः प्रियदृष्ट्यादेः रोमहर्षोऽगमार्जनै:
हि. नाट्यदर्पण 3/47
स्वरभेदः स्वरान्यत्वं मदादेर्हर्ष - हास्कृत वही 3/47
तिरस्कारादि के कारण उत्पन्न, मुख का विकार वैवर्ण्य
187
33 अश्रु नेत्राम्बु शोकाद्यैर्नासास्पन्दा विरूक्षपैः । हि. नाट्यदर्पण, 3/48
4. मूर्च्छनं घात - कोपापै रवग्ला निर्भूमिपात कृत । वही, 3/48
5. स्वेदो रोमजलतावः श्रमादेर्व्यजनगृहे:! वही, 3/49
6. छायाविकारो वैवर्ण्य पादेदिनिरीक्षणैः । हि. नाट्यदर्पण 3/49