________________
। : मध्य प्रान्त . [४७ (२१) अमरावती जिला। . इसकी चौहद्दी इस प्रकार है-उत्तरमें एलिचपुर ता० चेतुल, पूर्वमें वर्धा नदी, दक्षिणमें येवतमाल, पश्चिममें अकोला ।
यहां २७५९ वर्गमील स्थान है।
इतिहास-वाकातक राजाओंने यहां राज्य किया, उनकी राज्यधानी चांदा जिलेमें भांदकमें थी। अजन्टा गुफाओंकी १६वीं गुफामें एक लेख है जिसमें ७ बाकातक राजाओंके नाम आए हैं।
(१) भातकुली-अमरावतीसे १० मील। यहां प्राचीन जैन मंदिर हैं जिनमें दि० जैन मूर्ति श्री पार्श्वनाथ स्वामीकी है जो गढ़ी ग्राममें भूमि खोदते मिली थी।
(२) जारद-ता० मोरसी-सकी नदीके तटपर एक जैन मंदिर है।
(२२) एलिचपुर जिला । इसकी चौहद्दी यह है। उत्तर तापती नदी, वेतुल जिला, पूर्वमें अमरावती, दक्षिणमें पूर्ण नदी, पश्चिममें निमावर जिला ! इसमें २६०५ वर्गमील स्थान है।
(३) एलिचपुर-नगर, यह कहावत प्रसिद्ध है कि इसको राजा एलने बसाया था, जो जैनी था। यह राना एलिचपुर जिलेके किसी ग्रामसे सं० १११५ (सन १०५८) में आया था। उस प्रामको अब संजमनगर कहते हैं।
यह एक बलवान राजा था। उस समय यह निला सोमेश्वर । प्रथम चालुक्य बंधी महारामका भाग था। यहां १९०१ के