________________
. ... मध्य प्रान्तः।
[३३
(३) नागपुर विभाग।
[११] वर्धा जिला इसकी चौहद्दी-उत्तरमें अमरावती, पश्चिममें अमरावती व येवतमाल, दक्षिणमें चांदा, पूर्वमें नागपुर । यहां २४२८ वर्ग मील स्थान है।
यहां तीसरी शताब्दी तक अध्र राज्यने राज्य किया । सन् ११३ ई० में विलिवायुकुर द्वि' का राज्य बरारमें था।
देवली-वर्धाले ११ मील व देवगांवसे ॥ मील है। यहां राष्ट्रकूट वंशका एक ताम्रपत्र सन् ९४० का मिला है ।
[१२] नपुर जिला । इसकी चौहदो यह है-उत्तर छिंदवाड़ा, शिवनी। पूर्व भंडाग, दक्षिण पश्चिम चंदा और वर्धा । उत्तर पश्चिम अमरावती। यहां ३८४० वर्गमील स्थान है।
इतिहास-जीसरीसे छठी शताब्दी तक यह जिला वाकातक राजपूत रानाभोंके अधिकारमें था जिनके राज्यमें शतपुरा मैदान व बरार भी शामिल था।
(१) रामटेक-नागपुरसे उत्तरपूर्व २४ मील पहाड़ीके नीचे प्राचीन मंदिर हैं। उनमें कुछ जैन मंदिर हैं, एकमें श्री शांतिनाथकी कायोत्सर्ग १८ फुट ऊंची मूर्ति दर्शनीय मनोज्ञ है।
(२) पर सिदनी-ता. रामटेक नागपुरसे उत्तर १६ मील । यहां एक किलेके ध्वंश हैं, यहां श्वेत पाषाणका एक जैन मंदिर है मूर्ति भी श्वेत पाषाणकी है । अभी भी जैन लोग पूजते हैं।