________________
111
विशिष्ठ व्यक्तियो का सक्षिप्त परिचय
(5-3) कवि श्री बालाप्रसाद जो कानूनगो
आप हिन्दी (खडी बोली) के भक्त कवि थे। आपका जन्म माघ कृष्णा 6 सवत् 1937 को हुआ था। आपके पितामह दीवान शिवलाल जी का निवास स्थान खेडा मगलसिंह था। यह स्थान अलवर राज्य का ताजीमी ठिकाना था तथा श्री शिवलाल जी यहाँ पर दीवान पद पर आसीन थे। आपके पिता लाला सूरजबख्श जी का जन्म भी लेडे मे ही हुआ था, वहाँ धर्म साधन न होने से दीवान शिवलाल जी रामगढ (अलवर राज्य) आकर बस गये । आप पल्लीवाल जाति के लोह किरोडिया गोत्र के थे।
मापकी शिक्षा पूर्ण होने के बाद मा का विवाह राजगढ