________________
नेमिनाथ-चरित्र श्रुभित, महोदधि, अंभोनिधि, जलनिधि, वामदेव और दृढ़वत नामक आठ पुत्रोंको साथ लेकर आया था। यह सभी अत्यन्त वलवान और युद्धविधामें परम निपुण थे। ____ इसी प्रकार सभी दशार्ह अपने अपने पुत्र और सेनाको लेकर इस युद्ध में भाग लेनेको उपस्थित हुए, जिनकी नामावली नीचे दी जाती है :
तीसरे दशार्ह स्तिमित और उनके पाँच पुत्र, यथा--- (१) उर्मिमान (२) वसुमान (३) वीर (४) पाताल (५) स्थिर। __चौथे दशाह सागर और उनके छः पुत्र, यथा(१) निष्कम्प (२) कम्पन (३) लक्ष्मीवान (8) केसरी (५) श्रीमान और (६) युगान। ___पाँचवें दशार्ह हिमवन् और उनके तीन पुत्र यथा(१) विद्युत्प्रभ (२) गन्धमादन और (३) माल्यवान । . . छठे दशाह अचल और उनके सात पुत्र, यथा(१) महेन्द्र (२) मलय (३) सद्य (४) गिरि (५) शैल (६) नग और (७) वल।
सातवें दशार्ह धरण और उनके पाँच पुत्र, यथा-
।