SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 748
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६६८ मोक्षशास्त्र (१) क्षमा-निंदा, गाली, हास्य, अनादर, मारना, शरीरका घात करने आदि होनेपर अथवा ऐसे प्रसंगोंको निकट पाते देखकर भावोंमें मलिनता न होना सो क्षमा है। (२) मार्दव-जाति आदि आठ प्रकारके मदके आवेशसे होनेवाले अभिमानका अभाव सो मार्दव है अथवा मैं परद्रव्यका कुछ भी कर सकता हूँ ऐसी मान्यतारूप अहंकारभावको जड़मूलसे उखाड़ देना सो मार्दव है । (३) आर्जव-माया-कपटसे रहितपन, सरलता-सीधापन को आर्जव कहते हैं। (४) शौच-लोभसे उत्कृष्टरूपसे उपराम पाना-निवृत्त होना सो शौच-पवित्रता है। (५) सत्य-सत् जीवोंमें-प्रशंसनीय जीवोंमें साधु वचन ( सरल वचन ) बोलनेका जो भाव है सो सत्य है। [प्रश्न-उत्तम सत्य और भाषा समिति में क्या अन्तर है ? उत्तर-समितिरूपमें प्रवर्तने वाले मुनिके साधु और असाधु पुरुषोंके प्रति वचन व्यवहार होता है और वह हित, परिमित वचन है । उस मुनिको शिष्य तथा उनके भक्त ( श्रावकों ) में उत्तम सत्य ज्ञान, चारित्रके लक्षणादिक सीखने-सिखानेमे अधिक भाषा व्यवहार करना पड़ता है उसे उत्तम सत्य धर्म कहा जाता है ।] (६) संयम--समितिमें प्रवर्तनेवाले मुनिके प्राणियोंको पीड़ा न पहुँचाने-करनेका जो भाव है सो संयम है । (७) तप-भावकर्मका नाश करनेके लिये स्व की शुद्धताके प्रतपन को तप कहते हैं। (C) त्याग-संयमी जीवोंको योग्य-ज्ञानादिक देना सो त्याग है। (९) आकिंचन्य--विद्यमान शरीरादिकमें भी संस्कारके त्यागके लिये 'यह मेरा है' ऐसे अनुरागको निवृत्तिको आकिंचन्य कहते हैं । आत्मा
SR No.010422
Book TitleMoksha Shastra arthat Tattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRam Manekchand Doshi, Parmeshthidas Jain
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year
Total Pages893
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy