SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 608
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५२८ मोक्षशास्त्र नरकायुके आस्रवसे जो विपरीत है सो मनुष्यायुके श्रास्रवका कारण है । इस सूत्र में मनुष्यायुके कारणका संक्षेपमें कथन है, उसका विस्तृत वर्णन निम्नप्रकार है (१) मिथ्यात्वसहित बुद्धिका होना । (२) स्वभावमें विनय होना । (३) प्रकृति में भद्रता होना । (४) परिणामों में कोमलता होनी और मायाचारका भाव न होना । (५) श्रेष्ठ आचरणोंमें सुख मानना । (६) वेणु की रेखाके समान क्रोधका होना । (७) विशेष गुणी पुरुषोंके साथ प्रिय व्यवहार होना । (८) थोड़ा आरम्भ और थोड़ा परिग्रह रखना । (e) संतोष रखनेमें रुचि करना । (१०) प्राणियोंके घातसे विरक्त होना । (११) बुरे कार्योंसे निवृत्त होना । (१२) मनमें जो बात है उसी के अनुसार सरलतासे बोलना । (१३) व्यर्थ बकवाद न करना । (१४) परिणामोंमें मधुरताका होना । (१५) सभी लोकोंके प्रति उपकार बुद्धि रखना । (१६) परिणामोंमें वैराग्यवृत्ति रखना । (१७) किसीके प्रति ईर्ष्याभाव न रखना । (१८) दान देनेका स्वभाव रखना । (१६) कपोत तथा पीत लेश्या सहित होना । (२०) धर्मध्यान में मरण होना । इत्यादि लक्षणवाले परिणाम मनुष्यायुके आस्रवके कारण हैं । प्रश्न- जिसकी बुद्धि मिथ्यादर्शनसहित हो उसके मनुष्यायुका आस्रव क्यों कहा ? उचर- - मनुष्य, तियंचके सम्यक्त्व परिणाम होने पर वे कल्पवासी देवकी आयुका बंध करते हैं, वे मनुष्यायुका बंध नहीं करते, इतना बतानेके लिये उपरोक्त कथन किया है ॥ १७ ॥
SR No.010422
Book TitleMoksha Shastra arthat Tattvartha Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRam Manekchand Doshi, Parmeshthidas Jain
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year
Total Pages893
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tattvartha Sutra, Tattvartha Sutra, & Tattvarth
File Size35 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy