________________
अध्याय ५ सूत्र ८-१-१०
३६६
उस शरीरमे प्रदेश रहकर कितने ही प्रदेश बाहर निकलते है, बीचमें खण्ड नही पड़ते ।
( ६ ) दूसरे समुद्घातका स्वरूप अध्याय २ सूत्र ४८-४९ की टीका में कहा जा चुका है और विशेष - बृहद् द्रव्यसंग्रह गा० १० की टीका में देखो ।
अब आकाशके प्रदेश बतलाते हैं। आकाशस्यानन्ताः ॥ ६ ॥
अर्थ - [ श्राकाशस्य ] आकाशके [ अनंता: ] अनन्त प्रदेश हैं । टीका
( १ ) आकाशके दो विभाग है - अलोकाकाश और लोकाकाश । उसमेसे लोकाकाशके असख्यात प्रदेश है । जितने प्रदेश धर्मास्तिकाय और अधर्मास्तिकायके है उतने ही प्रदेश लोकाकाशके हैं फिर भी उनका विस्तार एक सरीखा है । लोकाकाश छहो द्रव्योंका स्थान है । इस बारेमे बारहवें सूत्रमें कहा है | आकाशके जितने हिस्सेको एक पुद्गल परमाणु रोके, उसे प्रदेश कहते हैं ।
( २ ) दिशा, कोना, ऊपर, नीचे ये सब आकाशके विभाग हैं ।
अब पुद्गलके प्रदेशोंकी संख्या बताते हैं संख्येयाऽसंख्येयाश्च पुद्गलानाम् ॥ १० ॥
अर्थ – [ पुद्गलानाम् ] पुद्गलोंके [ संख्येयाऽसंख्येयाः च] संख्यात, असख्यात और अनन्त प्रदेश हैं ।
टीका
( १ ) इसमें पुद्गलोकी संयोगी पर्याय ( स्कंध ) के प्रदेश बताये हैं । प्रत्येक अणु स्वतंत्र पुद्गल । उसके एक ही प्रदेश होता है ऐसा ११ वें सूत्रमे कहा है ।