________________
अध्याय ४ सूत्र २०-२१
टीका
स्थिति — प्रायुकर्मके उदयसे जो भवमें रहना होता है उसे स्थिति
कहते हैं ।
३५५
प्रभाव- -
- परका उपकार तथा निग्रह करनेवाली शक्ति प्रभाव है । सुख — सातावेदनीयके उदयसे इन्द्रियोंके इष्ट विषयोंकी अनुकूलता सो सुख है । यहाँ पर 'सुख' का अर्थ बाहरके संयोगकी अनुकूलता किया है, निश्रयसुख ( आत्मोक सुख ) यहाँ नही समझना चाहिये । निश्चयसुख का प्रारम्भ सम्यग्दर्शनसे होता है; यहाँ सम्यग्दृष्टि या मिथ्यादृष्टिके भेदकी अपेक्षासे कथन नही है किन्तु सामान्य कथन है ऐसा समझना चाहिये ।
श्रुति – शरीरकी तथा वस्त्र आभूषण आदिकी दीप्ति सो द्युति है । लेश्याविशुद्धि - लेश्या की उज्ज्वलता सो विशुद्धि है; यहाँ भावलेश्या समझना चाहिये ।
इन्द्रियविषय – इन्द्रियद्वारा ( मतिज्ञानसे) जानने योग्य पदार्थोको इन्द्रियविषय कहते है ।
अवधि विषय – अवधिज्ञानसे जानने योग्य पदार्थ सो श्रवधिविषय 1120 11
वैमानिक देवोंमें उतरोतर हीनता
गतिशरीरपरिग्रहाभिमानतो हीनाः ॥ २१ ॥
अर्थ — गति, शरीर, परिग्रह, और अभिमान की अपेक्षासे ऊपर उ.परके वैमानिक देव हीन होन हैं ।
टीका
१. गति - यहाँ 'गति' का अर्थ गमन है; एक क्षेत्रको छोड़कर अन्य क्षेत्रमे जाना सो गमन (गति) है । सोलहवें स्वर्गसे आगेके देव अपने विमानोंको छोड़ दूसरी जगह नही जाते ।